बच्चों को दे अच्छे संस्कार : एसडीपीओ
परबता. प्रखंड के कोलवारा पंचायत अंतर्गत ग्राम विकास शिविर में एसडीपीओ संजय कुमार झा ने लोगों को कानून एवं नैतिकता का पाठ पढ़ाया. श्री झा ने कहा कि लोग अक्सर मुकदमा करते समय मामले को बढ़ा -चढ़ाकर दर्ज कराते है. तथा वास्तविक संख्या से अधिक लोगों को नामजद कर देते है. इससे पुलिस के कार्य […]
परबता. प्रखंड के कोलवारा पंचायत अंतर्गत ग्राम विकास शिविर में एसडीपीओ संजय कुमार झा ने लोगों को कानून एवं नैतिकता का पाठ पढ़ाया. श्री झा ने कहा कि लोग अक्सर मुकदमा करते समय मामले को बढ़ा -चढ़ाकर दर्ज कराते है. तथा वास्तविक संख्या से अधिक लोगों को नामजद कर देते है. इससे पुलिस के कार्य में बाधा उत्पन्न होती है. उन्होंने लोगों से माओवाद के बहकावे में नहीं आने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस भूमि विवाद के मामलों में निर्णायक स्थिति में नहीं होती है. इसलिये निरोधात्मक कार्रवाई की जाती है. मौके पर परबत्ता आशुतोष कुमार, मड़ैया थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह,भरतखंड थानाध्यक्ष बबलू कुमार आदि मौजूद थे.