कोलवारा में लगा ग्राम विकास शिविर
फोटो है 8 व 9 मेंकैप्सन- संबोधित करते अधिकारी व उपस्थित ग्रामीणसभी विभागों ने किया योगदान परबत्ताप्रखंड के कोलवारा पंचायत में शनिवार को चामालाल मंडल उच्च विद्यालय के मैदान में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कृषि विभाग, समेकित बाल विकास परियोजना ,मनरेगा ,साक्षर भारत मिशन ,इलाहाबाद बैंक शाखा भरतखंड, पंचायत सचिव […]
फोटो है 8 व 9 मेंकैप्सन- संबोधित करते अधिकारी व उपस्थित ग्रामीणसभी विभागों ने किया योगदान परबत्ताप्रखंड के कोलवारा पंचायत में शनिवार को चामालाल मंडल उच्च विद्यालय के मैदान में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कृषि विभाग, समेकित बाल विकास परियोजना ,मनरेगा ,साक्षर भारत मिशन ,इलाहाबाद बैंक शाखा भरतखंड, पंचायत सचिव व ग्रामीण आवास सहायक, कल्याण विभाग ,लोक सेवाओें का अधिकार, पशुपालन विभाग ,आपूर्ति विभाग ,अंचल कार्यालय ,नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ,स्वास्थ्य विभाग ,सहकारिता विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया था. ग्राम विकास शिविर में पंचायत के सैकड़ों लोग जुटे थे. कृषि विभाग के स्टॉल पर लोगों की भीड़ देखी गयी. इस भीड़ में किसानों की सबसे अधिक संख्या देखी गयी. कृषि विभाग द्वारा सभी आवेदकों को एक -एक बोरा यूरिया सरकारी दर पर दिया गया. लोक सेवाओं का अधिकार के काउंटर पर लोगों को हाथों हाथ जाति,आवासीय,आय प्रमाण पत्र दिया जा रहा था. कल्याण विभाग द्वारा अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दे रहे थे. मौके डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, एसडीओ संतोष कुमार,एसडीपीओ संजय कुमार झा, जिला कल्याण पदाधिकारी के के मिश्रा, बीडीओ डॉ कंुदन, सीओ शैलेंद्र कुमार, बीइओ अखिलेश कुमार यादव, बीएओ श्रवण कुमार, बीसीओ राजीव रंजन, एमओ अंजीत महेश्वरी, प्रमुख गायत्री देवी, उपप्रमुख फिरोज आलम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पटवर्द्धन झा, पीओ राम गंगा आदि मौजूद थे.