भाकपा का अनुमंडल कार्यालय पर एक दिवसीय

फोटो 16 मेंकैप्षन- संबोधित करते वक्ताप्रतिनिधि, गोगरीजब से केंद्र में मोदी सरकार सत्तासीन हुई है. तब से लेकर आज तक देश के कोने कोने में सांप्रदायिकता की आग को भड़काने का कार्य किया जा रहा है. इसके संरक्षण में पल रहे विभिन्न सांप्रदायिक संगठनों जैसे आरएस एस, विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूंजीवादी तत्व मीडिया तंत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 10:03 PM

फोटो 16 मेंकैप्षन- संबोधित करते वक्ताप्रतिनिधि, गोगरीजब से केंद्र में मोदी सरकार सत्तासीन हुई है. तब से लेकर आज तक देश के कोने कोने में सांप्रदायिकता की आग को भड़काने का कार्य किया जा रहा है. इसके संरक्षण में पल रहे विभिन्न सांप्रदायिक संगठनों जैसे आरएस एस, विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूंजीवादी तत्व मीडिया तंत्रों के सहयोग से पूरे देश में फैला रहा है. उक्त बातें सीपीआइएम के जिला सचिव डांगे सिंह ने सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय में धरना को दौरान कही. उन्होंने कहा कि किसानों को उचित कीमत पर यूरिया नहीं मिल रहा है और विक्रेता खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं. खाद सुरक्षा अंतर्गत जन वितरण विक्रेता के मनमानी के कारण लाभुकों को अनाज नहीं देने का आरोप लगाया. अनियमित बिजली के कारण किसानों को सिंचाई करने में दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि हर पंचायत में धान क्रय केंद्र खोला जाय. ताकि बिचौलिया के चक्कर से किसान बच सके. इंदिरा आवास में हो रही धांधली पर रोक लगाने की मांग की. वहीं जिला किसान सचिव जगदीश चंद्र बसु, अंचल सचिव वीरेंद्र कुमार यादव, भीम सिंह, नलिनेश कुमार सिन्हा, सुरेंद्र प्रसाद, अमर सिंह प्रकाश, प्रेम शंकर मिश्र, सुधीर चौरसिया, अर्जुन प्रसाद व बिरबल मंडल ने कहा कि केंद्र सरकार किसान मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. मौके पर कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version