फाइनल मैच में चोढली ने शील्ड पर जमाया कब्जा
फोटो है 1 में कैप्सन : शील्ड पाकर जश्न मनाते विजेता टीम बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के बेला नोवाद खेल मैदान में सम्राट क्रिकेट क्लब के सौजन्य से आयोजित टी -20 नाक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में चोढली ने सलारपुर को हराकर कप पर कब्जा जमा लिया. जानकारी के अनुसार टॉस जीतकर सलारपुर की टीम […]
फोटो है 1 में कैप्सन : शील्ड पाकर जश्न मनाते विजेता टीम बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के बेला नोवाद खेल मैदान में सम्राट क्रिकेट क्लब के सौजन्य से आयोजित टी -20 नाक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में चोढली ने सलारपुर को हराकर कप पर कब्जा जमा लिया. जानकारी के अनुसार टॉस जीतकर सलारपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए चोढली टीम को आमंत्रित किया. बल्लेबाजी करते हुए चोढली की टीम ने 19.2 ओवर मंे सभी विकेट खोकर 166 रन का स्कोर खड़ा कर दिया, जबकि जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी सलारपुर टीम के खिलाड़ी 18.2 ओवर गेंद का सामना करते हुए सभी विकेट खोकर 127 रन ही बना पाये. इस तरह चोढली की टीम ने 39 रन से कप पर कब्जा जमा लिया. विजेता टीम को खिताबी शील्ड देकर पैक्स अध्यक्ष राणा शर्मा ने खिलाडि़यों को सम्मानित किया . वही उपविजेता टीम को किसान सलाहकार संघ के जिला सचिव केके कुणाल ने शील्ड देकर प्रोत्साहित किया. मौके पर कोच सुप्रिया सुशांत,पूर्व कप्तान सुनील यादव, अंपायर अरुण कुमार सिंह , रितुराज, उद्घोषक योगेश राज, आयोजक सह कप्तान सोरभ राज , शशि कुमार ,उदय कुमार ,श्रवण कुमार,गोरव कुमार आदि ने नाक आउट टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.