सड़क निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

फोटो है 11 में कैप्सन : निर्माण कार्य का उद्घाटन करतीं पंसस. चौथम. प्रखंड के मध्य बौरण्य पंचायत के तेगाछी पुनर्वास गांव में पंचायत समिति सदस्यों एवं ग्रामीणों के सहयोग से ग्रामीण सड़क निर्माण का शिलान्यास फीता काट कर पंचायत समिति सदस्य बबीता देवी एवं उमेश पटेल ने संयुक्त रूप से किया. एक लाख 75 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 9:03 PM

फोटो है 11 में कैप्सन : निर्माण कार्य का उद्घाटन करतीं पंसस. चौथम. प्रखंड के मध्य बौरण्य पंचायत के तेगाछी पुनर्वास गांव में पंचायत समिति सदस्यों एवं ग्रामीणों के सहयोग से ग्रामीण सड़क निर्माण का शिलान्यास फीता काट कर पंचायत समिति सदस्य बबीता देवी एवं उमेश पटेल ने संयुक्त रूप से किया. एक लाख 75 हजार की राशि से बनने वाली सड़क से गांव के दर्जनों परिवारों का आवागमन मुख्य मार्ग से जोड़ेगा. लगभग 400 फीट तक बनने वाली सड़क गांव के मुख्य लिंक सड़क के कारू स्थान से दिलीप सिंह के घर तक बनाया जायेगा. सड़क निर्माण में लगने वाली राशि में उपरोक्त दो पंचायत समिति सदस्यों सहित स्थानीय ग्रामीण सहयोग कर रहे हैं. पंचायत समिति सदस्य उमेश पटेल ने बताया कि ग्रामीण अरसों से सरकारी योजना से सड़क निर्माण की उम्मीद लगाये थे. उम्मीद जब निराशा में बदली तब ग्रामीण समस्या के निजात की पहल में सहयोग राशि से सड़क निर्माण की हिम्मत जुटायी. मौके पर सैकड़ों ग्रामीण सड़क निर्माण के लिए उत्साहित देखे गये.

Next Article

Exit mobile version