शुरू होने साथ ही बंद हो गया पुलिस कैंटीन
खगड़िया: स्थानीय आरक्षी केंद्र (पुलिस लाइन) में अवस्थित 2 सितंबर 2014 को पुलिस अधीक्षक किम तथा अवर पुलिस अधीक्षक बिमलेश चंद्र झा के अथक प्रयास से खोला गया सेंट्रल पुलिस कैंटीन अब बंद हो गया है. उल्लेखनीय है कि कैंटीन तीन माह भी ठीक ढंग से नहीं चल पाया. जानकारी के अनुसार कैंटीन को सरकार […]
खगड़िया: स्थानीय आरक्षी केंद्र (पुलिस लाइन) में अवस्थित 2 सितंबर 2014 को पुलिस अधीक्षक किम तथा अवर पुलिस अधीक्षक बिमलेश चंद्र झा के अथक प्रयास से खोला गया सेंट्रल पुलिस कैंटीन अब बंद हो गया है.
उल्लेखनीय है कि कैंटीन तीन माह भी ठीक ढंग से नहीं चल पाया. जानकारी के अनुसार कैंटीन को सरकार के द्वारा बैट नहीं मिलने के कारण बंद हो गया है. उक्त कैंटीन में घरेलू सामग्री के अलावा खेल कूद तथा रेडिमेड वस्त्र आदि सामग्री में 30 प्रतिशत की विशेष छूट पर पुलिस को उपलब्ध की जाती थी.
कहती हैं एसपी
पुलिस अधीक्षक किम ने बताया कि बीते सप्ताह विभागीय मंत्री के आगमन के पश्चात उनसे बैट संबंधी अनुरोध किया गया था. उन्होंने आश्वासन देते हुए अविलंब कैंटीन खुलने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही पुलिस कैंटीन को खोला जायेगा, जिससे पुलिस बल फिर से कैंटीन से सामान की खरीदारी कर सकेंगे.