भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर बैठक
अलौली. भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर बुधवार को हाइस्कूल अलौली परिसर में कार्यकर्ताओं को बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने की. उक्त अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष रामानुज चौधरी ने बताया कि भाजपा सदस्यता अभियान के तहत एसएमएस के माध्यम से सदस्य बनेंगे. इसके टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गयी […]
अलौली. भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर बुधवार को हाइस्कूल अलौली परिसर में कार्यकर्ताओं को बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने की. उक्त अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष रामानुज चौधरी ने बताया कि भाजपा सदस्यता अभियान के तहत एसएमएस के माध्यम से सदस्य बनेंगे. इसके टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गयी है. वहीं बताया गया केंद्र सरकार की नीति व किये कार्य विकास कार्यों की कार्यकर्ता घर-घर पहुंचाने का काम करें. प्रखंड सदस्यता प्रभारी सह महादलित मंच के जिला अध्यक्ष डोमन सदा ने कहा कि आगामी विधानसभा में पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी. संगठन तब तक काफी मजबूत होगा. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष कंचन पटेल, डॉ इंदु भूषण सिंंह, धर्मेंद्र सिंह पटेल, राज कुमार वर्मा आदि ने विचार व्यक्त किया.