नये वर्ष पर फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन

नेता जी स्पोर्टस क्लब के सदस्यों की बैठक में लिया गया निर्णय बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के गांधी इंटर खेल मैदान में नववर्ष के मौके पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर बुधवार को नेताजी स्पोर्टस क्लब कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता 12 सदस्यीय कमेटी के अध्यक्ष रंजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 10:04 PM

नेता जी स्पोर्टस क्लब के सदस्यों की बैठक में लिया गया निर्णय बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के गांधी इंटर खेल मैदान में नववर्ष के मौके पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर बुधवार को नेताजी स्पोर्टस क्लब कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता 12 सदस्यीय कमेटी के अध्यक्ष रंजन राज ने किया. बैठक के दौरान कमेटी ने गुरुवार को नववर्ष के अवसर पर पचौत, बेलदौर, सहरसा के रघुनाथपुर व मधेपुरा के ग्वालपाड़ा फुटबॉल टीम के बीच आयोजित होने वाली दिलचस्प टूर्नामेंट की सफलता को लेकर तैयारी की समीक्षा की. कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से सदस्यों द्वारा कोष में प्रति माह 100 रुपये जमा करने का भी निर्णय लिया गया ताकि नियमित खिलाडि़यों को पारितोषिक के रूप में माहवारी देकर इनके हौसले को बुलंद किया जा सके एवं कोष के राशि से खिलाडि़यों को आवश्यकता के अनुसार संसाधन उपलब्ध करायी जा सके. कमेटी के अध्यक्ष ने खिलाडि़यों को नववर्ष की बधाई देते हुए टूर्नामेंट में विजेता टीम को पुरस्कृत करने की भी बात कही साथ ही टूर्नामेंट संपन्न होने पर खेल प्रेमी समेत अतिथियों के लिये पिकनिक भोज आयोजित करने की भी जानकारी दी. मौके पर कमेटी उपाध्यक्ष सह पंसस नरेश राम, रामचंद्र भगत, जयकिशोर शर्मा, संजय शर्मा, व्यवस्थापक दिलीप साह, श्रवण भगत समेत कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version