महिलाओं ने शराब दुकान के आगे किया प्रदर्शन
प्रतिनिधि, चौथम जीविका की महिलाओं ने बुधवार को प्रखंड के मालपा स्थित सरकारी शराब की दुकान के आगे जोरदार प्रदर्शन किया. जीविका महिलाएं शराब की बिक्री बंद करने की मांग कर रही थीं. महिला प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व ग्रामीण युवक कर रहे थे. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने तोड़ फोड़ को भी अंजाम की कोशिश की. शराब की […]
प्रतिनिधि, चौथम जीविका की महिलाओं ने बुधवार को प्रखंड के मालपा स्थित सरकारी शराब की दुकान के आगे जोरदार प्रदर्शन किया. जीविका महिलाएं शराब की बिक्री बंद करने की मांग कर रही थीं. महिला प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व ग्रामीण युवक कर रहे थे. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने तोड़ फोड़ को भी अंजाम की कोशिश की. शराब की दुकान में सुरक्षा हेतु लगे जलाला के कारण तोड़फोड़ की कोशिश नाकामयाब रही.
नशाबंदी के विरोध में प्रदर्शनकारी महिलाओं ने मालपा गांव स्थित शराब दुकान के आगे बदला करूआ मोड़ मार्ग को घंटों जाम रखा. घटना की सूचना पर चौथम थानाध्यक्ष शशि कुमार पुलिस बल के साथ प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को कानूनी बाध्यता का हवाला देते हुए शांत करने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि शराब की बिक्री के लिए दुकानदार को सरकार द्वारा लाइसेंस मिला है, उसे बंद करना गैर कानूनी हरकत माना जायेगा.