रूढ़ सेठी ने 9 माह में पूरा किया उपलब्धि

खगडि़या. रूढ़ सेठी प्रशिक्षण भवन का उपलब्धि वर्ष 2014 में शानदार रहा है. राज्य स्तर से मिले लक्ष्य का इस वर्ष मात्र नौ माह में ही पूरा कर लिया गया है. जिस पर मुख्य परियोजना समन्वयक बंगलुरु के द्वारा बधाई दी गयी है. वित्तीय वर्ष 14-15 में अन्य जिलों के साथ साथ खगडि़या को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 11:04 PM

खगडि़या. रूढ़ सेठी प्रशिक्षण भवन का उपलब्धि वर्ष 2014 में शानदार रहा है. राज्य स्तर से मिले लक्ष्य का इस वर्ष मात्र नौ माह में ही पूरा कर लिया गया है. जिस पर मुख्य परियोजना समन्वयक बंगलुरु के द्वारा बधाई दी गयी है. वित्तीय वर्ष 14-15 में अन्य जिलों के साथ साथ खगडि़या को भी लक्ष्य दिया था. इस वित्तीय वर्ष में रूठ सेठी प्रशिक्षण भवन को 25 बैच में 750 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य दिया गया था. किंतु तीन माह रहते ही इस लक्ष्य के करीब पहुंच गया है. प्रशिक्षण भवन अब तक 24 बैच को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. जिससे 707 प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा चुका है. जिसमें 707 प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा चुका है. इस बैच में कई महिलाओं को भी प्रशिक्षण देकर आत्म निर्भर बनाया गया है. इस वर्ष यूपीएस, इनवर्टर निर्माण, ब्यूटीशियन कोर्स, अगरबत्ती निर्माण, डेयरी एवं वर्मी कंपोस्ट बनाने का भी प्रशिक्षण दिया गया. पहली बार इस क्षेत्र में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया. कहते हैं निदेशकरूढ़ सेठी प्रशिक्षण भवन के निदेशक डॉ चितरंजन प्रसाद के मुताबिक पहले जानकारी के अभाव में बेरोजगार प्रशिक्षण नहीं लेने आते थे. किंतु इन्होंने इन्होंने यहां योगदान देने के साथ ही जागरूकता कार्यक्रम को काफी बढ़ावा दिया. जिसका ही परिणाम यह है कि आज प्रशिक्षणार्थियों की कोई कमी नहीं है. अब भी हजारों लोग प्रशिक्षण लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इन्होंने बताया कि अब संसाधनों की भी कमी नहीं है. जिस कारण समय से पहले ही लगभग लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version