नगर परिषद ने मृतक के परिजन को सौंपा चेक
खगडि़या. स्थानीय नगर परिषद के सभाकक्ष में नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने मृतक के आश्रित को डेढ़ लाख रुपये का आर्थिक सहायता दिया. उल्लेखनीय है कि नगर परिषद क्षेत्र में 9 जुलाई 2013 को हुए दो पक्षों के विवाद के दौरान संजय राम की मौत हो गयी थी. मृतक के पत्नी प्रमिला देवी को […]
खगडि़या. स्थानीय नगर परिषद के सभाकक्ष में नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने मृतक के आश्रित को डेढ़ लाख रुपये का आर्थिक सहायता दिया. उल्लेखनीय है कि नगर परिषद क्षेत्र में 9 जुलाई 2013 को हुए दो पक्षों के विवाद के दौरान संजय राम की मौत हो गयी थी.
मृतक के पत्नी प्रमिला देवी को नगर सभापति ने बुधवार को अनुदान के रूप में डेढ़ लाख रुपये का चेक दिया. मृतक की पत्नी प्रमिला देवी को सहायता उपलब्ध कराने के लिए नगर परिषद की सशक्त स्थायी समिति की बैठक बीते 17 जून को हुई थी.
जिसमें निर्णय लिया गया था कि मृतक के परिजन को सहायता राशि दी जायेगी. मौके पर नगर उप सभापति राज कुमार फोगला, रविश चंद्र, नगर कार्यपालक पदाधिकारी महेश्वर प्रसाद सिंह, नूतन देवी, पप्पू यादव, शहाबुद्दीन, दिवाकर राम, रणवीर कुमार, किशोर दास, शत्रुघ्न भगत आदि उपस्थित थे.