सात दिवसीय शिविर का समापन

खगडि़या. कोसी कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन बुधवार को मध्य विद्यालय मेहसौड़ी में हुआ. समापन समारोह की अध्यक्षता कोसी कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉक्टर विजय बिहारी लाल ने की. समान समरोह में मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर विश्वविद्यालय एनएसएस विभाग के कार्यक्रम समन्वयक डॉ जय प्रकाश नारायण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 11:04 PM

खगडि़या. कोसी कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन बुधवार को मध्य विद्यालय मेहसौड़ी में हुआ. समापन समारोह की अध्यक्षता कोसी कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉक्टर विजय बिहारी लाल ने की. समान समरोह में मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर विश्वविद्यालय एनएसएस विभाग के कार्यक्रम समन्वयक डॉ जय प्रकाश नारायण थे. वहीं मध्य विद्यालय मेहसौड़ी के शिक्षक रणवीर झा ने स्वयंसेवकों से जीवन में कठिन से कठिन परिस्थितियों में संघर्ष कर एक अच्छे नागरिक बनने की अपील की. वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ महेश्वर मिश्र ने सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्देश्य एवं इसके महत्व पर चर्चा करते हुए आयोजित कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की. क्विज प्रतियोगिता में चयनित 12 स्वयंसेवकों को पुरस्कृत किया गया. अध्यक्षीय भाषण में प्रधानाचार्य ने एनएसएस को प्राथमिक विद्यालय से ही लागू करने की आवश्यकता जतायी. ताकि व्यक्तित्व का विकास बाल्यकाल से ही हो सके. इस अवसर पर डॉ संजीव नंदन शर्मा, राम शरण ठाकुर, आदि ने अपने-अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version