डायन कह कर मारपीट व प्रताडि़त करने के मामले की प्राथमिकी दर्ज
बेलदौर. थाना क्षेत्र के महिनाथनगर गांव में एक महिला को डायन कह कर मारपीट व प्रताडि़त करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को गांव के मनोज चौरसिया की पत्नी अनिता देवी ने थाने में लिखित आवेदन देकर गांव के ही आधे दर्जन लोगों पर डायन कह कर मारपीट व […]
बेलदौर. थाना क्षेत्र के महिनाथनगर गांव में एक महिला को डायन कह कर मारपीट व प्रताडि़त करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को गांव के मनोज चौरसिया की पत्नी अनिता देवी ने थाने में लिखित आवेदन देकर गांव के ही आधे दर्जन लोगों पर डायन कह कर मारपीट व प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है. पीडि़ता ने बताया है कि गांव के ही गुजो मुखिया की पत्नी को भूत लगता था. झाड़ फूंक के दौरान ओझा द्वारा पूछने पर कि तुम्हारे ऊपर कौन भूत भेजता है. इस पर उसने अनीता देवी का नाम बता दिया. उस दिन से अनीता देवी, उनके पति समेत परिजनों के साथ गांव का नागो मुखिया, सिकंदर शर्मा, विश्वनाथ राम समेत इनके आधे दर्जन सहयोगी मारपीट कर रहे हैं व प्रताडि़त कर रहे हैं. पुलिस पीडि़ता की शिकायत पर मामले की छानबीन मे जुट गयी है.