भाजपा सदस्यता के लिये कार्यशाला

फोटो है 4 व 5 में कैप्सन : कार्यक्रम में शामिल भाजपा जिलाध्यक्ष व मौजूद लोग सभी बूथों पर सौ-सौ सदस्य बनाने का लक्ष्य प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय कन्हैयाचक दक्षिणी के सभागार में प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनंत चौधरी ने किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 11:03 PM

फोटो है 4 व 5 में कैप्सन : कार्यक्रम में शामिल भाजपा जिलाध्यक्ष व मौजूद लोग सभी बूथों पर सौ-सौ सदस्य बनाने का लक्ष्य प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय कन्हैयाचक दक्षिणी के सभागार में प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनंत चौधरी ने किया. बैठक में मोबाइल के माध्यम से पार्टी की सदस्यता अभियान के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया. वक्ताओं ने इस बात पर संतोष जाहिर किया कि पूर्व में सदस्यता अभियान चलने का तरीका दुरूह था. इसमें कई बार सदस्यता बनाने वालों को कई प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था. अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस प्रक्रिया को आसान कर दिया तथा इसके तहत नि:शुल्क नंबर पर मिस कॉल करके सदस्य बना जा सकेगा. कार्यशाला में पार्टी के जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी, अति पिछड़ा मंच के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद साह, श्रवण साह, जय नारायण पंडित, उज्जवल कुमार मिश्रा, सुभाष सिंह, नवल चौधरी, प्रदीप तिवारी, अखिल राय, सुमिता देवी राय, केदार तांती, मनोज सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये. सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक मतदान केंद्र पर सौ सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया. सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक मतदान केंद्र पर सौ सौ सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. सभी कार्यकर्ताओं ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प लिया.

Next Article

Exit mobile version