तीन को होगा कुतुबपुर में जलसा
खगडि़या. सदर प्रखंड के कुतुबपुर गांव में आगामी तीन जनवरी को जलसा का आयोजन किया जायेगा. मौलाना जावेद अख्तर तथा हाफीज इम्तियाज ने बताया कि जलसा में हिंदुस्तान के मशहूर मौलाना भाग लेंगे. जिसमें उत्तर प्रदेश बनारस के मोफ्कीर इस्लाम आरिफ बिल्लाह हजरत मौलाना, इमारते सरिया फुलवारी शरीफ पटना के उपाध्यक्ष हजरत मौलाना मुख्ती सोहराव, […]
खगडि़या. सदर प्रखंड के कुतुबपुर गांव में आगामी तीन जनवरी को जलसा का आयोजन किया जायेगा. मौलाना जावेद अख्तर तथा हाफीज इम्तियाज ने बताया कि जलसा में हिंदुस्तान के मशहूर मौलाना भाग लेंगे. जिसमें उत्तर प्रदेश बनारस के मोफ्कीर इस्लाम आरिफ बिल्लाह हजरत मौलाना, इमारते सरिया फुलवारी शरीफ पटना के उपाध्यक्ष हजरत मौलाना मुख्ती सोहराव, सनाउल हौदा कासमी, बेगूसराय के हजरत मौलाना मुफ्ती मकबुल मजाहरी, माड़र के हजरत मौलाना मुहिबुल्लाह कासमी, फैजाबाद यूपी के शायरे इस्लाम हजरत अब्दुल वातिन आदि भाग लेंगे. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद चौधरी महबूब अली कैसर उपस्थित रहेंगे.