सराहनीय: रैली निकाल लोगों को किया जागरूक लिया संकल्प, नशे से रहेंगे दूर
खगड़िया: जो हुआ शराब का शिकार उसका उजड़े घर परिवार. इसी संदर्भ में परम संत बाबा जय गुरुदेव जी महाराज की आम लोगों के लिए निकली प्रार्थना रैली गुरुवार को धुसमुरी विशनपुर से शहर के सभी मार्गो से होते हुए गुजरी. भ्रमण के दौरान बाबा के द्वारा कहे गये स्लोगन का प्रयोग कर आम लोगों […]
खगड़िया: जो हुआ शराब का शिकार उसका उजड़े घर परिवार. इसी संदर्भ में परम संत बाबा जय गुरुदेव जी महाराज की आम लोगों के लिए निकली प्रार्थना रैली गुरुवार को धुसमुरी विशनपुर से शहर के सभी मार्गो से होते हुए गुजरी.
भ्रमण के दौरान बाबा के द्वारा कहे गये स्लोगन का प्रयोग कर आम लोगों को नशा से दूर होने के लिए जागरूक किया गया. इधर रैली के संचालक हरिबोल शर्मा ने बताया कि जय गुरुदेव जी महाराज द्वारा श्रद्धा भाव और विश्वास को बनाये रखने पर बुराइयों का रास्ता स्वत: बंद हो जाने की बात कही है. इससे परम पूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त होने के साथ साथ आमलोगों की जिंदगी भी खुशहाल बनी रहती है.
परम पूज्य गुरुदेव ने आम लोगों से शाकाहारी बनने के साथ साथ किसी भी जीव-जंतु की हत्या नहीं किये जाने की बात कही है. उक्त रैली में महंथ कुंदन जी महाराज, असर्फी मिस्त्री, पारस साह, अनिल शर्मा, दशरथ शर्मा, अरविंद पंडित सहित दर्जनों मोटरसाइकिल सवार भक्तों ने नगर का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया.