राज्य साधन सेवी ने शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र का किया मूल्यांकन
चौथम. प्रखंड के बीआरसी में अप्रशिक्षित शिक्षकों को राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद द्वारा दिये जा रहे दो वर्षीय प्रशिक्षण का मूल्यांकन राज्य साधन सेवी(एससीइआरटी) पटना के शशि भूषण पांडेय ने किया. प्रशिक्षण का एक वर्षीय सत्र पूरा किये प्रतिभागी शिक्षकों के अब तक की उपलब्धियों की समीक्षा की गयी. वहीं आगे प्रशिक्षण के […]
चौथम. प्रखंड के बीआरसी में अप्रशिक्षित शिक्षकों को राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद द्वारा दिये जा रहे दो वर्षीय प्रशिक्षण का मूल्यांकन राज्य साधन सेवी(एससीइआरटी) पटना के शशि भूषण पांडेय ने किया. प्रशिक्षण का एक वर्षीय सत्र पूरा किये प्रतिभागी शिक्षकों के अब तक की उपलब्धियों की समीक्षा की गयी. वहीं आगे प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय आधारित कार्यक्रम के तहत शिक्षण अभ्यास, एक्शन रिसर्च, विद्यालय उन्नयन योजना विद्यालय के गति विधि की जानकारी दी गयी. उन्होंने प्रशिक्षण के मूलभूत सिद्धांतों की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों पढ़ने की अभिरुचि पैदा करने के लिए सरल एवं सहज तरीके कैसे अपनाया जा सकता है. विदित हो कि वर्ष 2011 तक अप्रशिक्षित शिक्षकों को दो वर्षीय प्रशिक्षण बीआरसी में शनिवार एवं रविवार को दिया जाता है. मौके पर बीआरसी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह उपलब्ध थे.