कब शुरू होगा स्टील पाइल ब्रिज का काम

बेलदौर. डुमरी पुल की वैकल्पिक स्टील पाइल ब्रिज सरकारी घोषणा के बाद अपनी मरम्मत की बाट जोह रहा है. आवागमन संकटों से जूझ रहे प्रखंड समेत कोसीवासी के जेहन में एक ही सवाल है कि आखिरकार स्टील पाइल ब्रिज के मरम्मत का काम कब शुरू होगा. हालांकि नये साल के आगमगन पर जुगाड़ पुल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 11:03 PM

बेलदौर. डुमरी पुल की वैकल्पिक स्टील पाइल ब्रिज सरकारी घोषणा के बाद अपनी मरम्मत की बाट जोह रहा है. आवागमन संकटों से जूझ रहे प्रखंड समेत कोसीवासी के जेहन में एक ही सवाल है कि आखिरकार स्टील पाइल ब्रिज के मरम्मत का काम कब शुरू होगा. हालांकि नये साल के आगमगन पर जुगाड़ पुल के चालू होने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं तो दूसरे तरफ नदी में पानी बढ़ने के बाद आवागमन के बंद होने का खतरा भी सता रहा है. इधर डुमरी पुल के 10 पाये तोड़े जाने का काम भी शुरू हो चुका है. निर्माण कंपनी के अधिकारी व मजदूर यहां डेरा डाल चुके हैं. इस संदर्भ में राजमणि हार्डवेयर के संचालक प्रदीप भगत, शर्मा इंटर प्राइजेज के संचालक धनंजय कुमार समेत दर्जनों व्यवसायी ने बताया की नाव की जुगाड़ पुल में लोहे की गाटर का उपयोग नहीं किये जाने से इसकी उपयोगिता सिर्फ हल्के वाहन का ही परिचालन हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version