कौशल्या को मिला संगठन का साथ

आजीवन मदद का लिया संकल्पबहस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वृद्धा के मदद को ले की घोषणाप्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया था मामला परबत्ता. किसी ने सच ही कहा है. भगवान ने पेट दिया है तो भोजन का इंतजाम भी कर ही देगा. यह मुहावरा खास कर ऐसे लोगों के लिए है जो सच में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 11:03 PM

आजीवन मदद का लिया संकल्पबहस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वृद्धा के मदद को ले की घोषणाप्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया था मामला परबत्ता. किसी ने सच ही कहा है. भगवान ने पेट दिया है तो भोजन का इंतजाम भी कर ही देगा. यह मुहावरा खास कर ऐसे लोगों के लिए है जो सच में शरीर से लाचार हो चुके हैं. कुछ ऐसा ही मामला प्रभात खबर ने विगत माह एक वृद्ध महिला के लिए उठाया था. लेकिन इस दिशा में कोई प्रशासनिक पहल नहीं होने के बाद बहिष्कृत हितकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार ने उक्त महिला के मदद को हाथ बढ़ा दिया. जानकारी के अनुसार प्रखंड के सौढ़ उत्तरी पंचायत अंतर्गत बुधनगर भरतखंड निवासी कौशल्या देवी को बहिष्कृत हितकारी संगठन ने जनवरी माह से पांच सौ रुपये प्रतिमाह सहायता राशि देने का निर्णय किया है. विगत माह कौशल्या देवी की आर्थिक स्थिति भूखमरी तक पहुंच गयी थी. इस मामले से स्थानीय लोगों ने बीडीओ, सीओ तथा एसडीओ को अवगत कराया. प्रशासन की पहल पर कौशल्या देवी को खाद्यान्न दिया गया. बहरहाल इस समस्या का पूर्ण हल नहीं हो सका था. मामले को प्रभात खबर ने प्रकाशित किया था. इस खबर पर संज्ञान लेते हुए बहिष्कृत हितकारी संगठन ने इस महिला को आजीवन मदद देने का संकल्प दिया है. संगठन के संस्थापक संजीव कुमार ने बताया कि संगठन द्वारा महिला को कंबल, साड़ी तथा अन्य खाद्य सामग्री दिया गया है. यह मदद उन्हें आजीवन जारी रहेगा. कौशल्या देवी का इस दुनियां में अपना कहा जाने लायक नजदीकी रिश्तेदार कोई नहीं है.

Next Article

Exit mobile version