शाम होते ही एक्सचेंज चौक बन जाता है मयखाना
प्रतिनिधि, खगडि़याइन दिनों शाम ढलते ही एक्सचेंज चौक शराबियों के लिए मयखाना बन जाता है. सूरज अस्त होने के साथ ही शराबियों का जमाबड़ा इस चौक पर लगने लगता है. इससे आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती है. खास तौर से इस मार्ग होकर गुजरने वाली लड़कियों पर फब्तियां कसी जाती है. स्थानीय फुटकर […]
प्रतिनिधि, खगडि़याइन दिनों शाम ढलते ही एक्सचेंज चौक शराबियों के लिए मयखाना बन जाता है. सूरज अस्त होने के साथ ही शराबियों का जमाबड़ा इस चौक पर लगने लगता है. इससे आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती है. खास तौर से इस मार्ग होकर गुजरने वाली लड़कियों पर फब्तियां कसी जाती है. स्थानीय फुटकर दुकानदार भी इन नशेडि़यों से परेशान हो गये हैं. नाम नहीं छापने की बात पर इन लोगों ने बताया कि शाम होते ही ये लोग अपने अपने गुट के साथ यहां पहुंच जाते हैं. और कभी जूस की दुकान, कभी अंडे की दुकान तो कभी भुंजा वाले की दुकान पर जाकर शराब पीना आरंभ कर देते हैं. इन लोगों ने बताया कि कई बार इन लोगों के ऐसा करने से मना भी किया गया, लेकिन इन लोगों का सारा गुस्सा फुटकर दुकानदार पर ही उतार दिया जाता है. कई बार इन नशेडि़यों द्वारा दुकानदार के साथ मारपीट भी की गयी है. इससे फुटकर दुकानदार में प्रशासन का भय व्याप्त है. फुटकर दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन के मनाही के बाद भी ये लोग यहां पर ही अपना अड्डा जमा देते हैं. इन लोगों को समझाने के बाद हमलोगों के साथ ही ये लोग मारपीट करने लगते हैं. ऐसा नहीं है कि ऐसी घटनाओं से पुलिस प्रशासन अनजान है. बावजूद इसके भी पुलिस द्वारा इस मामले पर कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. अगर समय रहते इस पर रोक नहीं लगायी गयी तो आने वाले समय में इन शराबियों का मनोबल और बढ़ता ही जायेगा.