आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण में गुणवत्ता का अभाव

अलौली. जिस भवन का नींव ही कमजोर हो, वैसे भवन को बेहतर निर्माण कैसे किया जा सकता है. सरकार आधारभूत संरचना के तहत भवन का निर्माण कराना चाहती है, राशि भी खर्च होता है, लेकिन निर्माण कार्य से जुड़े हुए संवेदक जैसे-तैसे भवन बना कर निकलना चाहते हैं. उस पर ग्रामीण विरोध करते हैं तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 10:03 PM

अलौली. जिस भवन का नींव ही कमजोर हो, वैसे भवन को बेहतर निर्माण कैसे किया जा सकता है. सरकार आधारभूत संरचना के तहत भवन का निर्माण कराना चाहती है, राशि भी खर्च होता है, लेकिन निर्माण कार्य से जुड़े हुए संवेदक जैसे-तैसे भवन बना कर निकलना चाहते हैं. उस पर ग्रामीण विरोध करते हैं तो देखरेख का जिम्मा दबंगों को दे दिया जाता है.

ऐसी ही स्थिति बहादुरपुर पंचायत अंतर्गत रही टोला में बन रहे आंगनबाड़ी भवन की है. बताया जाता है कि भवन बनने के साथ ही दक्षिण पूरब का भाग धंसने व झुकने लगा है. ईंट, बालू व पत्थर/गिट्टी की गुणवत्ता पर भी ग्रामीणों ने सीधी उंगली उठायी है. केंद्र संख्या 194 इस भवन में संचालित किया जाना है.

पंचायत के वार्ड नंबर पांच के बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र का लाभ लेंगे. बताया जाता है निर्माण कार्य का अब तक किसी भी अधिकारी ने निरीक्षण नहीं किया है. बहादुरपुर पंचायत के ग्रामीण व पूर्व प्रमुख राम प्रसाद सिंह, राम नंदन यादव, गोरी यादव, प्रभु सिंह, योगेंद्र सिंह आदि ने भवन निर्माण में गुणवत्ता के जांच की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version