बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पश्चिमी तेलिहार में एमडीएम का चावल बेचने को लेकर दो पक्षों के बीच जुबानी जंग छिड़ गयी. मामला तूल पकड़ते ही दर्जनों ग्रामीण वीएसएस व एचएम शनिवार को थाना पहंुचे व पुलिस को मामले से अवगत कराया व प्रखंड कार्यालय जाकर बीडीओ को मामले की जानकारी दी.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विद्यालय शिक्षा समिति को विश्वास में लेकर प्रभारी एचएम मुकेश कुमार पासवान ने एमडीएम का गुणवत्ताविहीन 100 किलो चावल आम सहमति से बेच दिया व उक्त राशि को एमडीएम खाते में जमा कर दिये ताकि उक्त राशि से अन्य विकास कार्य किया जा सके. लेकिन चावल बेचने की जानकारी मिलने पर गांव के अभिभावक पवन सिंह ने विद्यालय मंे हो हंगामा मचाते हुए चावल चोरी कर बेचे जाने की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना पाकर मौके पर पहंुची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी.
मामला गरमाता देख पोषक क्षेत्र के ग्रामीण समेत विद्यालय प्रबंधन ने मामले की लिखित जानकारी बीडीओ व पुलिस को दी, एचएम समेत ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व से रखा चावल बच्चों के खाने योग्य नहीं था जिसे आम सहमति से बेचा गया लेकिन उक्त व्यक्ति द्वारा बार-बार विद्यालय के विकास कार्य में बाधा पहंुचाया जाता है. लेकिन चावल बेचे जाने के मामले मेे विद्यालय प्रबंधन के समर्थन मंे उमड़े अभिभावकों के हुजुम को देख कर स्थानीय ग्रामीण समेत पदाधिकारी सशंकित थे .