ग्राम सभा में दर्जनों योजनाओं को किया गया पारित
बेलदौर:ग्रामसभा में दर्जनों योजनाओं को आम सहमति से चयन कर पारित किया गया. इसमें सड़क, पुल पुलिया, सामुदायिक भवन, चबूतरा, नाला निर्माण आदि शामिल है. ग्रामसभा का आयोजन बोबिल पंचायत भवन में किया गया. इसमें सभी वार्ड सदस्यों के अलावा पंचायत के बुद्धिजीवी व जागरुक ग्रामीण ने भाग लेकर प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का […]
बेलदौर:ग्रामसभा में दर्जनों योजनाओं को आम सहमति से चयन कर पारित किया गया. इसमें सड़क, पुल पुलिया, सामुदायिक भवन, चबूतरा, नाला निर्माण आदि शामिल है. ग्रामसभा का आयोजन बोबिल पंचायत भवन में किया गया. इसमें सभी वार्ड सदस्यों के अलावा पंचायत के बुद्धिजीवी व जागरुक ग्रामीण ने भाग लेकर प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन किया. सर्वाधिक योजनाएं वार्ड नंबर छह को मिली जिसमें वार्ड सभा के द्वारा 55 योजनाओं को पारित किया गया था.
इसकी अध्यक्षता मुखिया ब्रह्मदेव पासवान ने करते हुए सरकार द्वारा पंचायतों को मिले दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए इसी आलोक में योजनाओं का चयन करने का सुझाव दिया. लोक शिक्षा के वरीय प्रेरक शंकर सहनी ने वार्ड सभा द्वारा पारित योजनाओं को बारी बारी से पढ़ कर सुनाया. इसके बाद हमारी गांव हमारी योजना के तहत चयन की गयी योजनाओं पर घंटों बहस के बाद दर्जनों योजनाओं को सर्वसम्मति से पारित किया गया.
ग्रामसभा में योजनाओं के चयन के लिए बनायी गयी ए एवं बी टीम के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के वार्डों में वार्ड सभा के आयोजनों की जानकारी देते हुए इसमें पारित की गयी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को दी. ग्रामसभा में योजनाओं का चयन करनेवाली टीम के विनोद पासवान, रेणु देवी, वीणा, रिंकी, मनोज, प्रमोद, रुणा, ब्यूटी, शंभु, सुनील, साजन के अलावा सैकड़ों पंचायतवासियों ने शिरकत की.