पोशाक छात्रवृत्ति उठाव करने गयी दो छात्रा गायब

चौथम. थाना क्षेत्र के देवका गांव से दो छात्रा बीते शुक्रवार से गायब है. उसमें एक लड़की शादीशुदा व एक कुंवारी है. दोनों छात्रा के अभिभावक ने लड़की गायब होने की सूचना चौथम थाना को दी है. विदित हो कि दोनों लड़की पिपरा स्थित ब्रह्मा इंटर स्तरीय विद्यालय में पोशाक व छात्रवृृत्ति राशि उठाव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 11:03 PM

चौथम. थाना क्षेत्र के देवका गांव से दो छात्रा बीते शुक्रवार से गायब है. उसमें एक लड़की शादीशुदा व एक कुंवारी है. दोनों छात्रा के अभिभावक ने लड़की गायब होने की सूचना चौथम थाना को दी है. विदित हो कि दोनों लड़की पिपरा स्थित ब्रह्मा इंटर स्तरीय विद्यालय में पोशाक व छात्रवृृत्ति राशि उठाव के लिये शुक्रवार को गयी थी. घर वापस नहीं आने पर गायब होने की सूचना थाना को दी गयी. एसआइ सुनील कुमार ने बताया कि आवेदन पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. इधर जितनी लोग उतनी बातें होेने लगी है कुछ लोग इसे प्रेम-प्रसंग का मामला बता रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version