बायपास सड़क जर्जर, लोगों की बढ़ी परेशानी

फोटो है 3 व 4 में कैप्सन : जर्जर है बायपास सड़क, इस तरह से सड़क पर हो गया है कीचड़ खगडि़या. बायपास सड़क से होकर गुजरनेवाली बड़ी वाहनों से स्थानीय अड्डा घाट मुहल्ले के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय मुहल्लावासी मुन्ना कुमार, अरुण नारायण वर्मा, अरुण गुप्ता, पवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 11:03 PM

फोटो है 3 व 4 में कैप्सन : जर्जर है बायपास सड़क, इस तरह से सड़क पर हो गया है कीचड़ खगडि़या. बायपास सड़क से होकर गुजरनेवाली बड़ी वाहनों से स्थानीय अड्डा घाट मुहल्ले के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय मुहल्लावासी मुन्ना कुमार, अरुण नारायण वर्मा, अरुण गुप्ता, पवन जायसवाल आदि लोगों ने बताया कि छठ पर्व के समय नगर परिषद ने अड्डा घाट से सीढ़ी घाट जाने वाले गड्ढे युक्त रास्ते में मिट्टी गिरा कर भरा गया था. जो अब स्थानीय मुहल्लावासी के गले की हड्डी बन गयी है. कीचड़ युक्त सड़क से होकर गुजरना लोगों के लिए सिर दर्द बन गया है. वहीं बड़ी वाहनों के आवागमन से उक्त रास्ते में कीचड़ युक्त होने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. वहीं लोगों ने बताया कि उक्त रास्ते से होकर गुजरने वाली वाहनों से टैक्स भी वसूला जाता है. लेकिन साधन सुविधा के नाम पर वाहन चालकों को गड्ढे युक्त सड़क पर मजबूरन परिचालन करना पड़ रहा है. वहीं लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर 19 में 10 से 15 वर्ष पूर्व नाला का निर्माण कराया गया था. जो नाला आज पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. उक्त नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. जिससे लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई झेलनी पड़ रही है. लोगों ने नप सभापति से इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए इससे निजात दिलाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version