मरम्मत की बाट जोह रहा है स्टील पाइल ब्रिज

फोटो है 1 में कैप्सन : क्षतिग्रस्त स्टील ब्रीज बेलदौर. डुमरी पुल की वैकल्पिक स्टील पाइल ब्रिज सरकारी घोषणा के बाद अपनी मरम्मत की बाट जोह रहा है. हालांकि नाविक संघ द्वारा बनाये गये नाव के पुल से तत्काल लोगों का काम चल रहा है, लेकिन यह उन चीजों की महंगाई को कम नहीं होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 11:03 PM

फोटो है 1 में कैप्सन : क्षतिग्रस्त स्टील ब्रीज बेलदौर. डुमरी पुल की वैकल्पिक स्टील पाइल ब्रिज सरकारी घोषणा के बाद अपनी मरम्मत की बाट जोह रहा है. हालांकि नाविक संघ द्वारा बनाये गये नाव के पुल से तत्काल लोगों का काम चल रहा है, लेकिन यह उन चीजों की महंगाई को कम नहीं होने दे रहा है. लोगों को आज भी गृह निर्माण से जुड़ी सारी वस्तुओं को उसी कीमत पर खरीदना पड़ रहा है. जिस कारण इस पुल का होना न होने के बराबर है. आवागमन संकटों से जूझ रहे प्रखंड समेत कोसीवासी डुमरी पुल मरम्मत कार्य प्रारंभ हो जाने से नये साल के आगमन पर एक ओर राहत महसूस कर रहे हैं. वहीं मरम्मत कार्य को लेकर डुमरी पुल के 10 पाये तोड़े जाने की खबरों से उत्पन्न होनेवाली कामचलाऊ आवागमन की संकट को भांप मायूस हो जाते हैं. डुमरी पुल के मरम्मत कार्य पूरा होने में विभागीय आदेश के अनुसार कम से कम दो वर्ष लगेंगे. आवागमन का वैकल्पिक साधन एक मात्र स्टील ब्रिज ही कारगर साबित हो सकता है. वहीं डुमरी पुल मरम्मत कार्य पूरा होने तक बिहार सरकार के विभागीय मंत्री ने लगभग 11 करोड़ की लागत से क्षतिग्रस्त स्टील ब्रिज को अविलंब मरम्मत करवाने की घोषणा कर कोसीवासियों की पीड़ा को कम तो कर दिया लेकिन बीते 29 अगस्त को स्टील ब्रिज का एक तिहाई पानी में बह गये हिस्से की मरम्मत कार्य कब तक प्रारंभ होगी कोसीवासियों की निगाह इसी पर टिकी है.

Next Article

Exit mobile version