मानसी. प्रखंड के मानसी बाजार की अंतर्राष्ट्रीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी सपना गुडि़या के असामयिक निधन की खबर मिलते ही प्रखंड क्षेत्र के खेल प्रेमियों मंे शोक की लहर दौड़ गयी. महिला टीम के कोच शंकर सिंह ने बताया की डेहरी ऑन सोन मंे सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को सपना गुडि़या का निधन हो गया. उन्होंने बताया कि सपना ने महिला हीरोज क्लब से खेलते हुए इस्ट बंगाल का हिस्सा बन कर कई कीर्तिमान हासिल किया. टीम के उपकप्तान के रूप में प्रतिनिधित्व कर नेपाल, भूटान, जापान, कोरिया, चीन सहित कई देश का दौरा कर चुकी थी. फुटबॉल के क्षेत्र में बिहार का नाम रोशन किया. फुटबॉल टीम में रह कर बंगाल पुलिस के एएसआइ के रूप में कार्यरत थी. उनके निधन पर रविवार को खेल प्रेमियों ने रेलवे मैदान में शोकसभा आयोजित कर दो मिनट मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर हिरोज क्लब के पूर्व कप्तान मिथिलेश प्रसाद सिंह, महिला फुटबॉल टीम अध्यक्ष विजय यादव, रोशन गुप्ता, पप्पू रजक, विजय रजक, नीतीन कुमार, विपीन यादव सहित दर्जनों खेलप्रेमी उपस्थित थे.
अंतराष्टीय महिला फुटबॉलर के निधन पर शोक
मानसी. प्रखंड के मानसी बाजार की अंतर्राष्ट्रीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी सपना गुडि़या के असामयिक निधन की खबर मिलते ही प्रखंड क्षेत्र के खेल प्रेमियों मंे शोक की लहर दौड़ गयी. महिला टीम के कोच शंकर सिंह ने बताया की डेहरी ऑन सोन मंे सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को सपना गुडि़या का निधन हो गया. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement