सांत्वाना देने आये मंत्री व विधायक

मंत्री ने दिया हर संभव सहयोग का आश्वासन जदयू नेता अभय कुमार सिंह का 31 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत फोटो है 20 व 21 मेंकैप्सन- मंत्री को देखने उमड़ी लोगों की भीड़ व परिजन को सांत्वना देते मंत्रीप्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के बंदेहरा गांव में सोमवार को सरकार के दो मंत्री एक निजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 11:03 PM

मंत्री ने दिया हर संभव सहयोग का आश्वासन जदयू नेता अभय कुमार सिंह का 31 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत फोटो है 20 व 21 मेंकैप्सन- मंत्री को देखने उमड़ी लोगों की भीड़ व परिजन को सांत्वना देते मंत्रीप्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के बंदेहरा गांव में सोमवार को सरकार के दो मंत्री एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. बंदेहरा के मूल निवासी जदयू नेता व कटिहार जिला युवा जनता दल यू के उपाध्यक्ष अभय कुमार सिंह के सड़क दुर्घटना में हुई निधन के उपरांत उनके परिजनों को सांत्वना देने बिहार सरकार के नगर विकास व आवास मंत्री सम्राट चौधरी उर्फ राकेश कुमार, खाद्य व उपभोक्ता सरंक्षण मंंत्री श्याम रजक के साथ स्थानीय विधायक रामानंद सिंह बंदेहरा पहुंचे. सुरक्षा की चाक- चौबंद व्यवस्था के बीच मंत्री द्वय व विधायक ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया तथा उनके गम में शरीक हुए. जदयू नेता अभय कुमार सिंह की मृत्यु 31 दिसंबर 14 को कटिहार में एक सड़क दुर्घटना में हो गयी. सम्राट चौधरी व श्याम रजक ने दिवंगत नेता के दो पुत्रों 11 वर्षीय आयुष व सात वर्षीय पियूष तथा एक पुत्री नौ वर्षीय जिया को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने मंत्री से तीनों बच्चों की शिक्षा के लिए सरकारी स्तर से मदद की मांग की. मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा कि हर संभव मदद की जायेगी. मौके पर पार्टी के अशोक सिंह, सुधीर यादव, सुबोध यादव, नंदलाल मंडल, जिलाध्यक्ष साधना देवी, नीलम वर्मा, राजेश रमण उर्फ पप्पू भगत, अबू आजम, पृथ्वी चंद्र सिंह, रोहिण सिंह, दिलीप यादव, यशवंत, अमित कुमार, संतोष कुशवाहा, युवा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार चौरसिया आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version