स्वागत में उतरे महागठबंधन के नेता कार्यकर्ता
परबत्ता. प्रखंड के बंदेहरा गांव में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आये मंत्री सम्राट चौधरी, श्याम रजक, विधायक रामानंद प्रसाद सिंह के स्वागत में राजद, जदयू कार्यकर्ता व नेताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. गोगरी के एसडीओ संतोष कुमार व एसडीपीओ संजय कुमार झा सभी प्रकार की तैयारियों को स्वयं देख रहे थे. हेलीपैड से […]
परबत्ता. प्रखंड के बंदेहरा गांव में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आये मंत्री सम्राट चौधरी, श्याम रजक, विधायक रामानंद प्रसाद सिंह के स्वागत में राजद, जदयू कार्यकर्ता व नेताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. गोगरी के एसडीओ संतोष कुमार व एसडीपीओ संजय कुमार झा सभी प्रकार की तैयारियों को स्वयं देख रहे थे. हेलीपैड से लेकर दिवंगत अभय कुमार सिंह के बंदेहरा स्थित आवास तक पुलिस की व्यवस्था, स्कॉर्ट गाड़ी लगायी गयी थी. इंस्पेक्टर तारणी सिंह, परबत्ता थानाध्यक्ष बबलू कुमार, बीडीओ डॉ कुंदन, सीओ शैलेंद्र कुमार, जेएसएस प्रमोद कुमार, बीइओ अखिलेश कुमार यादव, एमओ मंजीत महेश्वरी समेत कई पदाधिकारियों को दंडाधिकारी के रूप में लगाया गया था. मौके पर संजय चौरसिया, श्री कांत सिंह, देवानंद सिंह, फुलेश्वर चौरसिया, श्री कृष्ण सिंह, गायत्री देवी, राहुल बच्चन, निरंजन यादव आदि शामिल थे.