अमौसी में राम कथा का आयोजन आज
अलौली. अमौसी श्रीपुर व सहोरवा गांव के ग्रामीणों द्वारा मंगलवार से मिडिल स्कूल अमौसी परिसर में राम कथा का आयोजन होगा. राम कथा में जयानंद स्वामी जी महाराज के शिष्य अयोध्या से आये स्वामी शिव प्रसाद शास्त्री द्वारा राम कथा प्रवचन वाचन किया जायेगा. जिसमें टोली नायक अयोध्या धाम से नीरज शास्त्री, दुर्गेश शास्त्री, लाल […]
अलौली. अमौसी श्रीपुर व सहोरवा गांव के ग्रामीणों द्वारा मंगलवार से मिडिल स्कूल अमौसी परिसर में राम कथा का आयोजन होगा. राम कथा में जयानंद स्वामी जी महाराज के शिष्य अयोध्या से आये स्वामी शिव प्रसाद शास्त्री द्वारा राम कथा प्रवचन वाचन किया जायेगा. जिसमें टोली नायक अयोध्या धाम से नीरज शास्त्री, दुर्गेश शास्त्री, लाल चंद्र शास्त्री आदि द्वारा प्रवचन किया जायेगा. आयोजन कमेटी के सिकंदर सदा, कमलदेव साहेब, फुलेश्वर सदा, लखन शर्मा, गंगा राम आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त राम कथा में पास के दर्जनों गांव के लोग प्रवचन से लाभ लेंगे, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.