युवा शक्ति संगठन ही नहीं एक उर्जा का नाम है : त्यागी
फोटो है 14 व 15 मेंकैप्सन- संबोधित करते युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष व उपस्थित कार्यकर्ताखगडि़या. युवा शक्ति संगठन ही नहीं एक ऊर्जा का नाम है. उक्त बातें मंगलवार को केएन क्लब के प्रांगण में युवा शक्ति नगर इकाई की बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कही. उन्होंने कहा कि युवा शक्ति […]
फोटो है 14 व 15 मेंकैप्सन- संबोधित करते युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष व उपस्थित कार्यकर्ताखगडि़या. युवा शक्ति संगठन ही नहीं एक ऊर्जा का नाम है. उक्त बातें मंगलवार को केएन क्लब के प्रांगण में युवा शक्ति नगर इकाई की बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कही. उन्होंने कहा कि युवा शक्ति दूसरे के दुख व गम को अपना समझ कर उसे बांटती है. उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को सभी सदस्य का खून समाज का खून है. वहीं नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि युवा शक्ति का हरेक सदस्य समाज का आइना साबित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि व्यवहार ही युवा शक्ति के सिद्धांत को परिलक्षित करता है. वहीं प्रदेश महासचिव दीपक चंद्रवंशी ने कहा कि जिला के हरेक राजनीतिक सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधि में युवा शक्ति के कार्यकर्ता मील का पत्थर साबित होता है. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि नव मनोनीत नगर अध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में खगडि़या नगर इकाई नगर वासी के हर समस्या के निदान के लिए कृत संकल्पित है. वे तन मन से युवा शक्ति के लिए कार्य करें. वहीं कार्यक्रम का संचालन पूर्व नगर अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद शिवराज यादव ने किया.