नव साक्षर प्रमाणीकरण परीक्षा को लेकर कार्यशाला आयोजित
फोटो है. 13 में कैप्सन: कार्यशाला को संबोधित करते प्रेरक चौथम. साक्षरता केंद्रों में नव साक्षर महिलाओं की प्रमाणीकरण परीक्षा की पूर्व तैयारी के बाबत बुधवार को प्रखंड कॉलोनी मध्य विद्यालय में उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला मेंं सभी टोला एवं शिक्षा स्वयं सेवक, प्रेरक सहित सभी संबंधित संकुल समन्वयकों ने भाग […]
फोटो है. 13 में कैप्सन: कार्यशाला को संबोधित करते प्रेरक चौथम. साक्षरता केंद्रों में नव साक्षर महिलाओं की प्रमाणीकरण परीक्षा की पूर्व तैयारी के बाबत बुधवार को प्रखंड कॉलोनी मध्य विद्यालय में उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला मेंं सभी टोला एवं शिक्षा स्वयं सेवक, प्रेरक सहित सभी संबंधित संकुल समन्वयकों ने भाग लिया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व केआरपी ने आयोजित परीक्षा की पूर्व तैयारी हेतु व्यापक प्रचार प्रसार, प्रभातफेरी, दीवार लेखन सहित जिला लोक शिक्षा समिति के द्वारा निर्देशित कार्यशाला की जानकारी दी गयी. निर्देशित कार्य योजना के तहत दिनांक 8 से 11 जनवरी तक नव साक्षरों निबंधन 9 से 10 जनवरी को दिवाल लेखन सहित 11 जनवरी को कदाचार मुक्त प्रमाणीकरण परीक्षा होगी. वहीं 13 से 15 जनवरी तक उत्तर पुस्तिका की जांच की जायेगी. केआरपी राजकुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामकुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि प्रखंड के 11 संकुलों के साक्षरता केंद्र विद्यालय खुले रहेंगे. मौके पर प्रभारी कार्यक्रम समन्वयक चंदन कुमार एवं सभी सीआरसी उपस्थित थे.