राशि जमा करने के निर्देश
खगडि़या. जिले के सभी डीलरों को फरवरी माह के खाद्यान्न उठाव के लिए ई चलान के जरिये राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है. डीएसओ डीएन झा ने बताया कि ससमय राशि जमा नहीं करने वाले डीलरों के विरुद्ध पूर्व में भी कार्रवाई की गयी है तथा आगे भी की जायेगी. उन्होंने नौ जनवरी […]
खगडि़या. जिले के सभी डीलरों को फरवरी माह के खाद्यान्न उठाव के लिए ई चलान के जरिये राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है. डीएसओ डीएन झा ने बताया कि ससमय राशि जमा नहीं करने वाले डीलरों के विरुद्ध पूर्व में भी कार्रवाई की गयी है तथा आगे भी की जायेगी. उन्होंने नौ जनवरी तक फरवरी माह के खाद्यान्न उठाव के लिए राशि जमा करने का निर्देश सभी डीलरों को दिया है.