भागवत कथा सुनने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
फोटो है 16 में कैप्सन- प्रवचन करते विद्वानपसराहा. प्रखंड के बैसा पंचायत स्थित कार्तिक स्थान बैसा में आयोजित नौ दिवसीय भागवत कथा सुनने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मध्य प्रदेश से आये कृष्ण बिहारी दास जी महाराज के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा सुनाया सुनाया जा रहा है. बताते चले कि कथा का शुभारंभ दो जनवरी को […]
फोटो है 16 में कैप्सन- प्रवचन करते विद्वानपसराहा. प्रखंड के बैसा पंचायत स्थित कार्तिक स्थान बैसा में आयोजित नौ दिवसीय भागवत कथा सुनने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मध्य प्रदेश से आये कृष्ण बिहारी दास जी महाराज के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा सुनाया सुनाया जा रहा है. बताते चले कि कथा का शुभारंभ दो जनवरी को कलश शोभायात्रा से की गयी थी. कथा में दो दिन कृष्ण के बाल लीला का वर्णन किया गया. कथा वाचक कृष्ण बिहारी दास जी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण का बाल जीवन अत्यंत ही रोचक एवं मनोरम है. भगवान श्री कृष्ण ने बाल्यावस्था में ही कई राक्षसों का संहार किया और अपने भक्तों का कल्याण किया था. वहीं उन्होंने कहा कि बाल लीला में कालिया नाग को यमुना नदी में परास्त कर नदी को विष मुक्त किया था. वहीं श्री दास ने बताया कि भगवान कृष्ण के बाल लीला में भगवान इंद्र के प्रकोप से अपना प्रजा को बचाने के लिए गोबर्धन पर्वत को उठा लिया था. जिसके बाद उनका नाम गोबर्धन पड़ा. भागवत कथा सुनने के लिए बैसा पंचायत के अलावे आस पास के दर्जनों गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.