तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ शुरू
महेशखूंट. स्थानीय राजधाम स्थित प्रज्ञापीठ मंदिर में गुरुवार को तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ आरंभ किया गया. महायज्ञ में हरिद्वार से पहुंचे मुख्य प्रवचनकर्ता राम तपस्या यादव के प्रवचन को सुन उपस्थित श्रद्धालु सराबोर हो गये. वहीं गायक रामाशीश अकेला एवं व रामाकांत सिंह ने भी प्रवचन सुनने आये श्रद्धालुओं को अपने गायन से प्रफुल्लित कर […]
महेशखूंट. स्थानीय राजधाम स्थित प्रज्ञापीठ मंदिर में गुरुवार को तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ आरंभ किया गया. महायज्ञ में हरिद्वार से पहुंचे मुख्य प्रवचनकर्ता राम तपस्या यादव के प्रवचन को सुन उपस्थित श्रद्धालु सराबोर हो गये. वहीं गायक रामाशीश अकेला एवं व रामाकांत सिंह ने भी प्रवचन सुनने आये श्रद्धालुओं को अपने गायन से प्रफुल्लित कर दिया. इस यज्ञ के व्यवस्थापक डॉ विजेंद्र कुमार विद्यार्थी, सागर प्रसाद, शशि, उमेश प्रसाद आदि ने बताया कि यज्ञ तीन दिनों तक चलेगा. इसमें बाहर से प्रवचनकर्ता को प्रवचन देने के लिए आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रवचन सुनने आये श्रद्धालुओं के लिए बैठने तथा अन्य उपयोगी चीजो का बेहतर प्रबंध किया गया है, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो.