विधायक ने छात्र छात्राओं के बीच बांटी पोशाक एवं साईिकल की राशि
फोटो है 17 में कैप्सन- राशि वितरित करते विधायकबेलदौर. आदर्श इंटर स्कूल पिरनगरा में गुरुवार को जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने छात्र छात्राओं के बीच पोशाक व साईिकल राशि का वितरण किया . इस मौके पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए स्कूल के प्राचार्य शिव कुमार यादव ने विधायक के प्रयासों के सराहना […]
फोटो है 17 में कैप्सन- राशि वितरित करते विधायकबेलदौर. आदर्श इंटर स्कूल पिरनगरा में गुरुवार को जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने छात्र छात्राओं के बीच पोशाक व साईिकल राशि का वितरण किया . इस मौके पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए स्कूल के प्राचार्य शिव कुमार यादव ने विधायक के प्रयासों के सराहना करते हुए कहा कि उन्हीं के प्रयास का नतीजा है कि स्कूल में उपस्कर की कोई कमी नहीं है. जानकारी के मुताबिक इस मौके पर दशम वर्ग के 226 छात्राओं को एक एक हजार नगद राशि, जबकि नवम कक्षा के 256 छात्राओं को पोशाक एवं साइकिल की संयुक्त राशि साढ़े तीन हजार नगद दिया गया. जबकि नवम कक्षा के 222 छात्रों को साईिकल की राशि के तहत प्रत्येक छात्र को ढ़ाई हजार नगद राशि दिया गया. इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य परमानंद यादव, पुर्व प्रधानाध्यापक चंद्रदेव यादव, रामदेव यादव, स्कूल के शिक्षक ब्रजेश कुमार, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार के अलावा स्कूल के सभी शिक्षक एवं छात्र छात्रा उपस्थित थे.