आरपीएफ ने एलटीटी एक्सप्रेस से 27 लीटर शराब पकड़ा
खगड़िया रेलवे सुरक्षा बल की सफलता का सिलसिला जारी है. खगड़िया पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल को रोज कामयाबी मिल रही है. रविवार रात करीब 9 बजे गुप्त सूचना मिली कि गुवाहाटी-मुबई एक्सप्रेस में शराब की खेप ले जायी जा रही है. सूचना के बाद तुंरत ही आरपीएफ अधिकारी व जवान प्लेटफार्म पर ट्रेन के पहुंचने का इंतजार करने लगे. सूचना मिली थी कि गाडी संख्या- 15946 अप मुंबई -LTT एक्सप्रेस के s-7 बोगी में पश्चिमी बाथरूम के पास एक झोले में भारी मात्रा में शराब छुपाकर ले जाया जा रहा है. आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर सिंह, जवान विकास कुमार चौधरी, सज्जन कुमार तथा सीआइबी (गड़हरा) के सहायक उप निरीक्षक अरविंद कुमार यादव ने उक्त गाड़ी के समय करीब 09:16 बजे खगड़िया प्लेटफार्म संख्या- 01 पर आगमन पर गाड़ी के एस 7 कोच में तलाशी शुरू की तो कोच के पश्चिमी बाथरूम के पास पड़ा एक प्लास्टिक के बड़ा बोरा के अंदर में तीन झोले में शराब की बोतलें दिखाई दी. कोच में मौजूद यात्रियों से उक्त बोरा के बारे में पूछने पर कोई भी यात्री अपना होना नहीं बताया. उक्त ट्रेन खगड़िया से समय करीब 09:25 बजे खुलने लगी, तो सभी बरामद तीनों झोला को खगड़िया प्लेटफार्म संख्या एक पर उतरा गया. तलाशी लेने पर तीनों झोले के अंदर में रखा 36 बोतल ऑफिसर चॉइस डीलक्स व्हिस्की ( 750 एमएल, प्रत्येक का मूल्य 322/- रुपया) बरामद हुआ. कुल बरामद 27 लीटर शराब की कीमत – 11,592/- रुपये आंकी गयी. मौके से बरामद शराब एवं तैयार कागजात के साथ आगे की कानूनी करवाई के लिए जीआरपी खगड़िया को सुपुर्द किया गया. जहां मामला दर्ज कर करवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है