गांव में ही मिले राशन-केरोसिन
धरने पर बैठेंगे गांव के लोगफोटो है 17 मेंकैप्सन- बैठक करते ग्रामीण प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के परबत्ता पंचायत के करना गांव में स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय करना के सभागार में शुक्रवार को ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में करना गांव के लोगों को जनवितरण प्रणाली व खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलनेवाली लाभ […]
धरने पर बैठेंगे गांव के लोगफोटो है 17 मेंकैप्सन- बैठक करते ग्रामीण प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के परबत्ता पंचायत के करना गांव में स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय करना के सभागार में शुक्रवार को ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में करना गांव के लोगों को जनवितरण प्रणाली व खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलनेवाली लाभ को ग्रहण करने के लिए एक से दो किलोमीटर दूर परबत्ता-रूपौली जाने के संबंध में होनेवाली कठिनाइयों पर चर्चा व विचार-विमर्श किया गया. ग्रामीण मुकेश कुमार ने बताया कि करना गांव के लाभुकों को विगत कई दशकों से परबत्ता-रूपौली आदि जाना पड़ता है. पैक्स चुनाव से पूर्व पैक्स द्वारा कुछ राहत मिल रहा था, किंतु अब यह पुन: बंद हो गया है. इसके लिए छह जनवरी को डीएम, एसडीओ आदि को आवेदन भी दिया गया है. हमारी मांग है कि करना गांव के लाभुकों को गांव में तेल व खाद्यान्न दिया जाये. इसके लिए ग्रामीण 12 जनवरी से प्रखंड परिसर में धरने पर बैठेंगे. इस धरना में जदयू जिला महासचिव मुकेश कुमार, सत्य नारायण सिंह, नवीन कुमार आदि धरने पर बैठेंगे. बैठक में नवल सिंह, धनश्याम सिंह, प्रदीप सिंह आदि मौजूद थे.