देश को भाजपा की चाल को समझना होगा : हन्ना मौला

परबत्ता. प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय कन्हैयाचक परबत्ता के मैदान में सीपीएम की 21 वीं जिला सम्मेलन के अवसर पर आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य हन्नान मौला ने कहा कि वाम दल में ही वास्तविक जनवादी व्यवस्था है. कांग्रेस के क्रियाकलापों के कारण बने दल में ही कमल खिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 9:03 PM

परबत्ता. प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय कन्हैयाचक परबत्ता के मैदान में सीपीएम की 21 वीं जिला सम्मेलन के अवसर पर आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य हन्नान मौला ने कहा कि वाम दल में ही वास्तविक जनवादी व्यवस्था है. कांग्रेस के क्रियाकलापों के कारण बने दल में ही कमल खिला है. मोदी सरकार एक सांप्रदायिक सरकार है. उन्होंने कहा कि पहले आडवाणी जी कहते थे कि विदेशों में देश का 23 लाख करोड़ रुपये कालाधन जमा है. अब मोदी कहते हैं कि उन्हें मालूम नहीं कि कितना धन है. मेक इन इंडिया के माध्यम से विदेशी लूट को आमंत्रण दे रही है मोदी की सरकार. वाम दलों के दबाव में मनरेगा लागू किया गया था. अब 600 जिलों में चल रहे मनरेगा को 200 जिलों में सीमित कर दिया गया. पहले 60 प्रतिशत राशि मजदूरी में दी जाती थी. अब इसे घटा कर 51 प्रतिशत कर दी गयी है. देश की भाजपा की चालों को समझना होगा.

Next Article

Exit mobile version