ड्राइवर के लिए शराब का सेवन घातक: यशवंत

मानसी: नशा मुक्त भारत के बैनर तले शनिवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. इस दौरान एनएच 31 बस स्टैंड पर ड्राइवरों को नशा से बचने की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता नशा मुक्ति के संयोजक प्रेम कुमार यशवंत ने की. उन्होंने कहा कि वाहन चालाक के हाथों दर्जनों यात्रियों की जिंदगी रहती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 10:03 PM

मानसी: नशा मुक्त भारत के बैनर तले शनिवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. इस दौरान एनएच 31 बस स्टैंड पर ड्राइवरों को नशा से बचने की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता नशा मुक्ति के संयोजक प्रेम कुमार यशवंत ने की. उन्होंने कहा कि वाहन चालाक के हाथों दर्जनों यात्रियों की जिंदगी रहती है. उसके एक चुक से सभी की मौत भी हो सकती है.

इसलिए चालक को ड्राइविंग के समय शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दौरान राजद के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव तेजनारायण यादव ने कहा कि वाहन के छत पर व लटक कर यात्रा नहीं करें. इससे दुर्घटना होने की आशंका अधिक होती है. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता हीरानंद सिंह, विधानंद यादव, जितेन्द्र कुमार, छात्र केशव माधव, शौलेन्द्र गुप्ता मिथिलेश यादव संतोष कुमार, अमनदीप कुमार, विमल यादव ,राजेश सिंह ,संजीव कुमार, शंभु सिंह ,प्रभु साह सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version