बलुआही बस स्टैंड का होगा सौंदर्यीकरण
-सशक्त स्थायी समिति ने 37 लाख 68 हजार रुपये की दी मंजूर -बलुआही बस स्टैंड का होगा जीर्णोंद्धार प्रतिनिधि, खगडि़या बलुआही स्टैंड पर भी लाखों रुपये खर्च होगी. बीआरजीएफ योजना के तहत नगर परिषद की सशक्त स्थायी समिति ने 37 लाख 68 हजार रुपये की मंजूर दी है. बलुआही बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण के लिए […]
-सशक्त स्थायी समिति ने 37 लाख 68 हजार रुपये की दी मंजूर -बलुआही बस स्टैंड का होगा जीर्णोंद्धार प्रतिनिधि, खगडि़या बलुआही स्टैंड पर भी लाखों रुपये खर्च होगी. बीआरजीएफ योजना के तहत नगर परिषद की सशक्त स्थायी समिति ने 37 लाख 68 हजार रुपये की मंजूर दी है. बलुआही बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण के लिए इतनी राशि खर्च की जायेगी. खंडहर का रूप ले चुकी इस बस स्टैंड के जीर्णोद्धार के लिए भी नगर परिषद के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने गंभीरता दिखायी है. -सड़कों का भी होगा निर्माणतहसील मद से भी वित्तीय वर्ष 14-15 में कई सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है . इस वित्तीय वर्ष में वार्ड संख्या 25 में लगभग 19 लाख की लागत से 5 पीसीसी सड़क , वार्ड संख्या 26 में 22 लाख , वार्ड संख्या 15 में 5 लाख की लागत से एक एक पीसीसी सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. साथ ही वार्ड 14 में दो, वार्ड एक व आठ में भी पीसीसी सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गयी है.-कहते हैं नप सभापति नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने बताया कि आपलोगों की सुविधाओं एक हितों को ध्यान में रखकर योजनाओं का चयन कर उसकी स्वीकृति दी गयी है. बरसात के मौसम में कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसलिए जल निकासी के लिए कई जगहों पर नाला तथा सुरक्षा के लिए स्लैव का निर्माण कराया जायेगा. यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए कई जगहों पर पक्की सड़क के निर्माण की भी मंजूरी दी गयी है. शहर को साफ सफाई रखना उनकी प्राथमिकता है.