जल जमाव से शहरवासियों को मिलेगी निजात

खगडि़या: बरसात के दिनों में शहरवासियों के घरों में बरसात का पानी प्रवेश नहीं करेगा. जल निकासी के लिए नगर परिषद के द्वारा पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है. घरों में पानी का प्रवेश रोकने तथा सड़कों पर जल जमाव की समस्याओं को दूर करने के लिए नगर परिषद के द्वारा करोड़ोंं की लागत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 11:03 PM

खगडि़या: बरसात के दिनों में शहरवासियों के घरों में बरसात का पानी प्रवेश नहीं करेगा. जल निकासी के लिए नगर परिषद के द्वारा पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है. घरों में पानी का प्रवेश रोकने तथा सड़कों पर जल जमाव की समस्याओं को दूर करने के लिए नगर परिषद के द्वारा करोड़ोंं की लागत से शहर में आरसीसी नाला तथा स्लैव का निर्माण कराया जायेगा. नाला व स्लैव निर्माण की मंजूरी सशक्त स्थायी समिति नगर परिषद के द्वारा दी गयी है. वित्तीय वर्ष 14-15 में शहर के कई भागों में आरसीसी नाला तथा स्लैव निर्माण की मंजूरी दी गयी है.

बीआरजीएफ योजना से इसका निर्माण कराया जायेगा . -कहां होगा नाला का निर्माण नगर परिषद की स्थायी समिति ने 19 लाख 48 हजार तथा 24 लाख 41 हजार की लागत से वार्ड चार में आरसीसी नाला तथा स्लैव के निर्माण की मंजूरी दी है.

बीआरजीएफ योजना से ही 20 लाख 81 हजार रुपये की लागत से वार्ड 19 में(जेएनकेटी के बापू मध्य विद्यालय तक), 17 लाख 70 हजार की लागत से वार्ड संख्या 11 में, नौ लाख 40 हजार की लागत से वार्ड 10 में नगर सुरक्षा तटबंध से आर्य समाज सड़क होते हुए मेन रोड तक पीसीसी सड़क, नाला व स्लैव के निर्माण की मंजूरी दी गयी है. इस तरह 24 लाख 89 हजार रुपये की लागत से वार्ड 12 में पाल रेस्ट हाउस के सामने से एमजी मार्ग होते हुए सोहन चौधरी के घर तक नाला स्लैव निर्माण की मंजूरी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version