क्विज के लिए 400 बच्चों ने दी परीक्षा
फोटो है 6 में कैप्सन : परीक्षा में भाग लेते छात्र व छात्राएं. प्रतिनिधि, मानसी पटेल युवा स्टूडंेट क्लब एवं मायाराम सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जनता उच्च विद्यालय मानसी में माइंड अप क्विज कांटेस्ट के प्रथम चरण का आयोजन किया गया. प्रथम चरण के तहत लिखित परीक्षा का आयोजन […]
फोटो है 6 में कैप्सन : परीक्षा में भाग लेते छात्र व छात्राएं. प्रतिनिधि, मानसी पटेल युवा स्टूडंेट क्लब एवं मायाराम सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जनता उच्च विद्यालय मानसी में माइंड अप क्विज कांटेस्ट के प्रथम चरण का आयोजन किया गया. प्रथम चरण के तहत लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ, जिसमें 400 से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने की. उन्होंने कहा कि बच्चों के मानसिक विकास में प्रतियोगिताएं अहम भूमिका अदा करती है. श्री यादव ने पटेल युवा स्टूडेंट क्लब व मायाराम सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे इस तरह के आयोजन में हरसंभव सहयोग देने के लिए तैयार हैं. क्लब के अध्यक्ष अंकुश कुमार ने बताया कि लिखित परीक्षा में सफल छात्र 25 जनवरी को आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मौके पर उपप्रमुख उपेंद्र सिंह, युवाशक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, रणवीर कुमार, विजय कुमार यादव, कल्ब के अध्यक्ष अंकुश कुमार, उपाध्यक्ष अमित कुमार, पवन, ज्ञान प्रकाश, विजय, लखन, अजीत, नितेश आदि उपस्थित थे.