कालाजार की चपेट में आकर वृद्धा की मौत

प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड क्षेत्र का पचाठ गांव कालाजार का अति संवेदनशील जोन बन गया है. बीते शुक्रवार की दोपहर भी कालाजार की चपेट में आकर गांव के सुकदेव सिंह की 70 वर्षीय वृद्धा शारदा देवी के मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. कालाजार के बढ़ते प्रकोप से भयक्रांत गांव के लोग इसके समुचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 10:02 PM

प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड क्षेत्र का पचाठ गांव कालाजार का अति संवेदनशील जोन बन गया है. बीते शुक्रवार की दोपहर भी कालाजार की चपेट में आकर गांव के सुकदेव सिंह की 70 वर्षीय वृद्धा शारदा देवी के मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. कालाजार के बढ़ते प्रकोप से भयक्रांत गांव के लोग इसके समुचित जांच व दवा उपलब्ध नहीं कराने को लेकर विभागीय कर्मियों को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इस संबंध में पंसस दुर्गा सिंह ने बताया कि कोसी के तलहटी पर बसे पचाठ गांव में कालाजार बार बार फन उठाती है, लेकिन सरकारी स्तर पर इसके रोकथाम को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है. कालाजार जोन के गरीबों को पक्का आवास देने की योजना तो खटाई में पड़ गयी है. चयनित कटाव पीडि़त योग्य लाभार्थी को भी आवास योजना से वंचित कर दिया गया है. कालाजार मरीजों के लिए गांव मे न तो कोई जांच की व्यवस्था है न तो पीएचसी से दवा ही मिल पाती है. ऐसे मे मरीजों का इलाज व बालू मक्खी के संक्रमण का खतरा भगवान भरोसे चल रहा है. -कहते हैं सीएससिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस तरह का कोई मामला अब तक प्रकाश में नहीं आया है. सूचना मिलने पर जांच तथा समुचित कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version