टाउन क्ल्ब ने प्रभात क्ल्ब को हराया
खगडि़या. स्थानीय जेएनकेटी स्टेडियम के खेल मैदान में रविवार को एक दिवसीय सहजानंद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इससे टाउन क्लब खगडि़या ने प्रभात क्लब रजौड़ा को दो-एक से पराजित कर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया. वहीं मैच शुरू होने के पहले नप उसभापति राजकुमार फोगला ने खिलाडि़यों से हाथ मिलाकर परिचय […]
खगडि़या. स्थानीय जेएनकेटी स्टेडियम के खेल मैदान में रविवार को एक दिवसीय सहजानंद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इससे टाउन क्लब खगडि़या ने प्रभात क्लब रजौड़ा को दो-एक से पराजित कर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया. वहीं मैच शुरू होने के पहले नप उसभापति राजकुमार फोगला ने खिलाडि़यों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया. वहीं मैच आरंभ होने के दूसरे मिनट में ही टाउन क्लब खगडि़या के गुड्डू कुमार ने विपक्षी टीम पर गोल दाग कर बढ़त बना लिया. जबकि प्रभात क्लब रजौड़ा के अमित ठाकुर ने एक गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया . जबकि मध्यांतर के बाद टाउन क्लब के खिलाड़ी बंटी ने दूसरा गोल कर दो-एक से मैच को जीत लिया.