किसानों की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन
फोटो है. 17 मेंकैप्सन: प्रदर्शन करते भाकपा के कार्यकर्ता प्रतिनिधि, महेशखूंटभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद गोगरी के द्वारा सोमवार को यूरिया खाद की किल्लत दूर करने तथा धान क्रय केंद्र खोलने की मांग को लेकर महेशखूंट एनएच 31 पर प्रदर्शन किया गया. जाम लगभग एक घंटे तक किया गया, जिसके कारण एनएच पर वाहनों की […]
फोटो है. 17 मेंकैप्सन: प्रदर्शन करते भाकपा के कार्यकर्ता प्रतिनिधि, महेशखूंटभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद गोगरी के द्वारा सोमवार को यूरिया खाद की किल्लत दूर करने तथा धान क्रय केंद्र खोलने की मांग को लेकर महेशखूंट एनएच 31 पर प्रदर्शन किया गया. जाम लगभग एक घंटे तक किया गया, जिसके कारण एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना पर गोगरी सीओ सुनील कुमार एवं गोगरी इंस्पेक्टर तारणी प्रसाद , थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह जाम स्थल पर पहुंच कर जाम को हटाया. साथ ही प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को मांगों की पूरी करने का आश्वासन दिया. वहीं सड़क जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले गया, जिसे जमानत पर थाना से रिहा किया गया. नंद किशोर यादव, कार्यकारणी सचिव मंडल के नेतृत्व में एनएच को जाम किया गया. जाम में विंदेश्वरी साह जिला कार्यकारिणी सदस्य, अंचल मंत्री रमेश शर्मा, वीरेंद्र यादव, नगीना यादव, शाली ग्राम प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, मेदो मुनी, अली खां, चमक लाल सिंह, आजम यादव एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.