उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को मछली के बीमारी व उसके इलाज की विस्तृत जानकारी दी. जानकारी के क्रम में उन्होंने कहा कि मछली में चार प्रकार की बीमारी होती है.
मत्स्य प्रसार निरीक्षक जयंत कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा मछली पालकों को उन्नत मत्स्य बीज देने के लिए योजनाओं की स्वीकृति दी गयी है. मत्स्य प्रसार पर्यवेक्षक गौरव कुमार, औलाव नारायण मिश्र, राका भारती, अर्चना पुष्पांजलि, विनोद प्रसाद आदि ने कहा कि मत्स्य पालक जिला मत्स्य कार्यालयों में अपने तालाबों के रक बा, स्वामित्व प्रमाण पत्र के साथ आवेदन देने की बातें कही.