जिला सम्मेलन को लेकर सीपीआइ की बैठक

फोटो है 8 में कैप्सन : बैठक में सीपीआइ के कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय कन्हैयाचक परबत्ता के मैदान में सीपीआइ कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. इसमेंं जिला सम्मेलन को लेकर सीपीआइ की बैठक में पार्टी के 13 वें जिला सम्मेलन के आयोजन को लेकर चर्चा की गयी. 14 से 16 फरवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:04 PM

फोटो है 8 में कैप्सन : बैठक में सीपीआइ के कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय कन्हैयाचक परबत्ता के मैदान में सीपीआइ कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. इसमेंं जिला सम्मेलन को लेकर सीपीआइ की बैठक में पार्टी के 13 वें जिला सम्मेलन के आयोजन को लेकर चर्चा की गयी. 14 से 16 फरवरी को परबत्ता में होने वाले जिला सम्मेलन को लेकर स्वागत समिति के गठन को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान सीपीआइ राष्ट्रीय परिषद के सदस्य व पूर्व विधायक सत्य नारायण सिंह ने सदस्यों व समर्थकों से जिला सम्मेलन की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन कई मामलों में ऐतिहासिक होगा. सम्मेलन के आयोजन के लिये अलग-अलग कई विभाग बनाये गये. जिला सम्मेलन में राष्ट्रीय परिषद सचिव व अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव अतुल कुमार अंजान के अलावा प्रभाशंकर सिंह समेत कई दिग्गज नेता भाग लेंगे. इसकी अध्यक्षता बच्चाकांत झा ने किया. मौके पर अंचल मंत्री कैलाश पासवान, विपिन चंद्र मिश्रा, जगन्नाथ दास, कृष्ण कुमार शर्मा, इंदू कुमार सिंह, सिंधु प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे. मौके पर स्वागत समिति का गठन किया गया. इसमें विपिन चंद्र मिश्रा को स्वागताध्यक्ष, तेनथा करारी के मुखिया पवन कुमार चौधरी, गोविंदपुर के मुखिया राम बालक सिंह, जगन्नाथ दास को स्वागत उपाध्यक्ष, सीपीआइ के अंचल मंत्री कैलाश पासवान को स्वागतमंत्री, राजनीति सिंंह, रामलखन चौधरी व प्रमोद कुमार चौधरी को स्वागत उपमंत्री तथा वकील शर्मा कों उपाध्यक्ष बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version