तीन पंचायतों में पैक्स चुनाव प्रक्रिया शुरू
-मतदान सूची का हुआ प्रकाशन परबत्ता. प्रखंड के तीन पंचायतों गोविंदपुर, खीराडीह तथा सियादपुर अगुवानी में पैक्स चुनाव की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी. इसके लिये बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश पर प्रशासन द्वारा पहल शुरू कर दी गयी है. इसके तहत 13 जनवरी को तीनों पंचायतों के पैक्स के मतदाता सूची का प्रकाशन कर […]
-मतदान सूची का हुआ प्रकाशन परबत्ता. प्रखंड के तीन पंचायतों गोविंदपुर, खीराडीह तथा सियादपुर अगुवानी में पैक्स चुनाव की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी. इसके लिये बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश पर प्रशासन द्वारा पहल शुरू कर दी गयी है. इसके तहत 13 जनवरी को तीनों पंचायतों के पैक्स के मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. 13 जनवरी से 20 जनवरी तक इस पर दावा आपत्ति दिया जायेगा. 27 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. इन तीनों पंचायतों के पैक्सों में कोरम के अभाव में चुनाव स्थगित कर दिया गया था.