महादलित बस्तियों में स्कूल बेहाल
चौथम. महादलितों के बस्तियों में शिक्षा के दीप जलाने की सरकार मंशा पर पानी फिरता देखा जा रहा है. सरकार के सकारात्मक पहल पर महादलित बस्तियों में विद्यालय तो खोला गया, लेकिन विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक फरार रहते हैं. जिसके कारण विद्यालय में सालों भर ताला लटका रहता है. ऐसे में महादलितों के बच्चे को […]
चौथम. महादलितों के बस्तियों में शिक्षा के दीप जलाने की सरकार मंशा पर पानी फिरता देखा जा रहा है. सरकार के सकारात्मक पहल पर महादलित बस्तियों में विद्यालय तो खोला गया, लेकिन विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक फरार रहते हैं. जिसके कारण विद्यालय में सालों भर ताला लटका रहता है. ऐसे में महादलितों के बच्चे को कैसे शिक्षित किया जा सकता है. समस्या पर विभागीय अधिकारी मूक दर्शक बने हैं. ऐसे स्कूलों में दियारा क्षेत्र के बुच्चा पंचायत स्थित महादलितों की बस्ती फैनगो पुनर्वास स्थित विद्यालय, महादलित बस्ती भिलौडि़या मुशहरी स्थित प्राथमिक विद्यालय को मध्य विद्यालय फर्रेह नाम शामिल हैं.